फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बाबा तिलका माझी के 274वी जयंती के अवसर पर परसुडीह हलुदबनी पंचायत में आयोजित रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। ट्राइबल ब्लडमैन राजेश मार्डी ने भी 74वी बार रक्तदान किया। महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर और झारखंड शिल्प एवं खाद्य मेला का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ सचितानंद महतो, पूर्व जिला परिषद राजकुमार सिंह, जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक, झामुमो नेता एवं सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने किया। जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मुखिया संग के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा एवं सभी पंचायत के मुखिया और पंचायत सदस्य उपस्थित हुए। पूर्वी हलुदबनी ग्राम पंचायत के मुखिया पानो मुर्मू एवं वार्ड सदस्य पूजा मार्डी, रूखमणि हेंब्रम, रूबी टोपना, बाली सोरेन, रोमा चौधरी, रिंकू सरकार के द्वार रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, टोपी, पेपर फूल, गिफ्ट के साथ निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक पेडमैन तरुण कुमार के तरफ से सैनिटरी नैपकिन दिया गया। शिल्प एवं खाद्य प्रदर्शनी और बिक्री में विभिन्न महिला समूह द्वारा स्टॉल लगाया गया। सकुंतल गोडसोरा (टाटा पावर के सहयोगी संस्था एडेंट से), साकुंतल हांसदा (वी ओह अध्यक्ष), सीता माझी, पायो टुडू, जोबा टीयू और अन्य। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नई जिंदगी परिवार और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव का अहम योगदान रहा। 12 फरवरी को भी झारखंड शिल्प एवं खाद्य मेला रहेगा।