फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सोनारी पुलिस ने विधवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और मारपीट कर जख्मी करने के मामले में आरोपी मिथुन दीप को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सोनारी खूंटाडीह मस्जिद रोड का निवासी है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो आशियाना सन सिटी सोसाइटी का विवाद गहराया, महिलाओं से मारपीट
उसके विरुद्ध सोनारी की महिला ने सोनारी थाना में केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि आरोपित करीब 21 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. वह जब शादी का दबाव बनाती थी, तो वह आरोपित मारपीट करता था. घटना जुलाई 2004 से 30 अप्रैल 2025 के बीच की है. पुलिस आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.