फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना के सीमवर्ती गांव में रविवार की दोपहर एक युवक ने एक महिला पर गोली चला दी. महिला की पहचान तिरुलडीह थाना क्षेत्र के लेटेमदा पंचायत के अंतिम छोर पर बसे गांव संपदडीह की रहने वाली 38 वर्षीय गीता महतो के रूप में किया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : नीट 2024 परीक्षा मे धांधली के मामले मे कांग्रेस पार्टी द्वारा सड़कों पर विरोध; केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन एवं मशाल जुलुस निकाला गया 

जबकि गोली मारने वाले युवक पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के वीरग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है. गोली महिला के कंधे पर लगी है. इस घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल तिरुलडीह पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छापबीन शुरू की. पुलिस गोली मारने वाले युवक की तलाश में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version