फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के परसुडीह प्रमथनगर मध्य हलुदबनी पंचायत अंतर्गत उज्जवल सुर के दुकान से सुब्रतो बरुआ के घर तक पेपर ब्लॉक द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा. शुक्रवार को विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया.
जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा की इस क्षेत्र सड़क काफी जज्जर काफी दिनों से लोगों का मांग तक सड़क का निर्माण हो जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए आज सड़क का शिलान्यास किया गया. लोग काफी उत्साहित हैं. खुशी का लहर है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, मुखिया सालगे सोरेन, रोईना पुर्ती, उज्जवल सुर, सुब्रतो बरूआ, माधुरी बरूआ, मानसी, लालटु, बिलटु सरकार, बावला चक्रवर्ती, आलोक डे, राजा, पदमा लता, सिखा माईती, राकेश दास, शिशिर मुखर्जी आदि लोग उपस्थित थे।