फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक की अनुशंसा पर जल मिनार का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया। जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा इस क्षेत्र में गर्मी के दिनों जल संकट काफी रहता है। लोग दूर-दराज से पानी लाते हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग किया था कि इस क्षेत्र में जल मिनार हो जाने से क्षेत्र में जल समस्या दूर होगी। इसको देखते हुए शनिवार को इसका शिलान्यास किया गया। हमें उम्मीद है कि जल मीनार बनने से यहां के लोगों को कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के मुखिया मिर्जा हांसदा, मानिक मलिक, पंचायत समिति सदस्य सोनिया भूमिज, पंचायत समिति सदस्य संजीव हेंब्रम, छोटराय मुर्मू, संजय सिंह, बिल्टू सरकार, राजा शर्मा, पदमा लता ,शिखा माइति, रीना सरकार, प्रमोद, राकेश दास आदि लोग मौजूद थे।