फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टाटा जू में बने लायन एवं टाइगर के नये बाड़ों का उद्घाटन सोमवार को टाटा कोरपोरेट के वीपी चाणक्य चौधरी ने किया. आपको बता दें की विगत कुछ वर्षो से लगातार टाटा जू का नवीनिकरण एवं सौन्दर्यकरण हो रहा है और लगातार नये बाड़े बनाये जा रहे हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में पुराने विवाद को लेकर फिर हुआ खुनी खेल, जमकर चलीं तलवारें, आधा दर्जन घायल, दो गंभीर

इसी बीच जू में कई नये मेहमान भी आये हैं. इस बार टाटा जू में लायन एवं टायगर के लिए नये बड़ों का निर्माण किया गया. पुराने बाड़ों के मुकाबले ये नये बाड़े काफ़ी बड़े है और इसे आधुनिक रूप से तैयार किया गया है. जहां जू मे पहुंचने वालों को इन पशुओं को देखने मे अधिक आनन्द भी मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version