- संधू लॉजिस्टिक के मालिक ने ली सेल्फी जमशेदपुर आने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में दलजीत सिंह दोसांझ के कार्यक्रम में जमशेदपुर से हजारों की संख्या में उनका प्रोग्राम देखने के लिए सीख पहुंचे. आईटीसी होटल में दलजीत सिंह दोसांझ ठहरे हुए थे, पर जमशेदपुर के किसी भी व्यक्ति को मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, परंतु संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह एवं पायल सूट के मालिक मलकीत सिंह, जेसन सिंह बाजवा, अर्शदीप सिंह ने उनके साथ फोटो खींची और जमशेदपुर के संगत का हाल-चाल बताया. संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह ने उनसे कहा जमशेदपुर मिनी पंजाब है. यहां पर बहुत सिख रहते हैं. अगला कार्यक्रम जमशेदपुर में आप करें, जिससे जमशेदपुर के सिखों का बहुत मान बढ़ेगा. नवदीप सिंह ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी. उनके कार्यक्रम बहुत सफल और ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आलू सप्लाई के रोक पर हेमंत ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को समाधान निकालने का दिया निर्देश