फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र स्थित ठनठनी घाटी में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, सीओ विजय कुमार महतो और भाजपा नेता विमल बैठा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Nttf : आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी ने मनाया शिक्षक दिवस

मृतकों की पहचान मानगो दाईगुटू निवासी ट्रक चालक गिडू कालीपोदो के रूप में की गई वहीं घायलों में महावीर मुंडा और रविंद्र गोप शामिल है। जानकारी के अनुसार ट्रक पश्चिम बंगाल के लिकी गांव से ईंट लादकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था। ठनठनी घाटी पर ट्रक की रफ्तार तेज थी इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और चालक ने ट्रक से अपनी नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक टर्निंग पर कई बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version