- पुलिस ने आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण उत्सव की अपील की
फतेह लाइव रिपोर्टर


आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर कोवाली पुलिस ने हल्दीपोखर क्षेत्र में फ्लैग मार्च आयोजित किया. इस मार्च का नेतृत्व पोटका सीओ निकिता बाला और थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ किया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने हल्दीपोखर बाजार, मंडल पाड़ा, गोप पाड़ा, मुस्लिम बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से रूट चार्ट की निगरानी की गई ताकि जुलूस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : XLRI में 23वें दीक्षांत समारोह में फिरदौस वंद्रेवाला ने दिया प्रेरणादायक संबोधन
सीओ निकिता बाला ने कहा कि पर्व त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए. थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने लोगों से आग्रह किया कि वे खुशियों के साथ रामनवमी मनाएं और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाना मोबाइल नंबर पर कॉल या वीडियो के माध्यम से व्हाट्सएप करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि वे हर हाल में जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं और शांतिपूर्ण उत्सव के लिए प्रतिबद्ध हैं.