- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती पर पोटका के रोलाघुटू गांव में अंग मेस्काल अहला क्लब और जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कई युवाओं ने रक्तदान करने में अपनी भागीदारी दी और रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा कार्य बताया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सह मुखिया सुखलाल सरदार, सचिव उर्मिला समाद, कोषाध्यक्ष सुशील सरदार, जन्मेजय सरदार समेत कई लोग उपस्थित थे. उन्होंने रक्तदान की महत्वता बताते हुए कहा कि इस समय तपती गर्मी में जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमरनाथ समर्थक के घर उलीडीह पुलिस ने की छापामारी, हंगामा
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विभिन्न लोगों ने दिया योगदान
मुखिया सह अध्यक्ष सुखलाल सरदार ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि यह शिविर इसलिए आयोजित किया गया है ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जूझना न पड़े. जमशेदपुर ब्लड बैंक के अरिजीत सरकार ने भी क्लब के इस सराहनीय कदम की सराहना की और कहा कि गर्मी के मौसम में इस तरह का रक्तदान शिविर रक्त वीरों की मदद से और भी प्रभावी हो सकता है. शिविर की सफलता में मिंटू सरदार, फलिंदर गोप, पिंटू सरदार, कोलिल सरदार, पवन वीर गोप, विश्वजीत सरदार जैसे लोग भी शामिल रहे.