- महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की धर्म पूछकर हत्या करने से देश शोकित हो गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी और उनके परिजन मारे गए. इस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में. महिलाएं इस ऑपरेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय महिलाओं के सम्मान में रखा गया एक महत्वपूर्ण कदम मान रही हैं. उनका कहना है कि मोदी जी ने महिलाओं का गौरव बढ़ाया और उनके सम्मान को प्रमुखता दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गूंगी गाँव में छापामारी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं और पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखनी चाहिए. इस दौरान महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम में देवी कुमारी भूमिज, मालती गोप, गीता रानी गोप, दीपिका गोप, मंगला गोप, शांति गोप, कनक लता साहू, किरण नंदी, शिल्पा गोप और अन्य महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर सभी महिलाएं एकजुट होकर अपनी भावनाओं का इज़हार कर रही थीं.