फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत कूटसूरी गांव के निजी तालाब में खुदाई कार्य करने के क्रम मे ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी लाकर महूलडीहा में एक गड्ढा को भरने का कार्य किया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर का ट्रॉली शौचालय के दीवार से टकराने के कारण ग्राम प्रधान बिधान मंडल के 8 वर्षीय पुत्र शिवराज मंडल के शौचालय में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि कई दिनों से मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा था जिसे महूलडीहा के ग्राम प्रधान विधान मंडल के 8 वर्षीय पुत्र शिवराज मंडल शौचालय के पास खड़ा होकर मिट्टी डालते हुए देख रहा था. ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी डालने के क्रम में ट्रैक्टर जाकर शौचालय के दीवार में टकराई और दीवार का मलवा उक्त बच्चे के ऊपर गिर जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. आस पास के लोगों के सहयोग से परिजनों ने मलवे से बच्चे को बाहर निकाला और उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गीता थिएटर के बैनर तले गांधी घाट पार्क में एक्टिंग ऑडिशन का आयोजन

पूरे क्षेत्र में पसरा मातमी सन्नाटा

ग्राम प्रधान विधान मंडल ने बताया कि कुटसुरी के सरकारी तालाब से मिट्टी बेचने का कार्य कई दिनों से चल रहा था, वहीं निजी तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर मिट्टी कई ट्रैक्टरों में बेचा जा रहा था. इसी दौरान महूलडीहा में दुलाल मंडल के गड्ढा को भरने के क्रम में ट्रैक्टर के धक्के से शौचालय का मलवा गिर पड़ा, जहां खड़े उनके पुत्र की मलवे में दबने से मौत हो गई. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. ताकि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो सके. उन्होंने बताया कि चाचा सनत मंडल का यह सरकारी शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया था. उन्होंने बताया उनका 8 वर्षीय पुत्र विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में पहली कक्षा में पाठ्यरत था. इस मामले में विधान मंडल ने परसुडीह थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कोवाली थाने में भी लिखित आवेदन देकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग किया जायेगा. वहीं, ग्राम प्रधान विधान मंडल के पुत्र की मौत से गांव के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में मातम छा गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version