फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में कीर्तन देखने गए हाता के दंपति के घर अज्ञात चोरों ने 28 हजार नगदी समेत सत्तर हजार मूल्य के गहने पर हाथ साफ कर दिया. मामले को लेकर राहुल नामता द्वारा पोटका थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों पर चोरी का एक मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में राहुल नामता ने बताया की पत्नी के साथ कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में कीर्तन देखने के लिए गए हुए थे. इस बीच रात भर कीर्तन देखने के बाद जब अपने घर सुबह वापस लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : एमजीएम गोलचक्कर पर लगे भीषण जाम में फंसा एंबुलेंस

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घर के अंदर जब जाकर देखा तो घर में रखे 28 हजार रुपये नकदी समेत 70 हजार रुपये मूल्य के गहने की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है. घटना के बाद राहुल द्वारा पोटका थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने हल्दीपोखर के ही एक युवक पर शक जाहिर करते हुए पोटका थाना को इसकी लिखित सूचना दी है. पोटका पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version