फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम कोवाली थाना अंतर्गत गुरुवार को गांव में मिट्टी ढोने के समय ट्रैक्टर के ट्रॉली की चपेट में आ जाने से 8 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई थी. जिसको लेकर मृतक के स्वजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोवाली थाना में एक मामला दर्ज करवाया था. वही 24 घंटा बीत जाने के बाद शुक्रवार को शव के साथ ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर कोवाली थाना गेट के बाहर धरना दिया. मौके पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर मृतक बच्चे की सज्जनों से मिलकर दु;ख की घड़ी में सांत्वना दी. उन्होंने थाना प्रभारी धनंजय पासवान को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें. ताकि न्याय मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी नेहरू मैदान में रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
ठेकेदार सहित चार लोगों पर हुआ है नामजद एफआईआर
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने स्वजनो एवं ग्रामीणों को कहा कि ठेकेदार समेत चार लोगों के ऊपर नामजत एफआइआर किया गया है. जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके पश्चात इसके आधार पर थाना प्रभारी ने इस कार्य में लगे कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. 6 घंटे धरना के उपरांत, ग्रामीणों को थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने आश्वासन दिया कि चार दिनों के अंदर ट्रैक्टर के बरामदगी के साथ-साथ दोषियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. धरना में जिला परिषद सूरज मंडल, उपेंद्रनाथ सरदार, मनोज सरदार, देवी कुमारी भूमिज, ग्राम प्रधान विधान मंडल, ग्रामीण, शीतल मंडल, सुमन मंडल, राहुल मंडल आदि उपस्थित रहे.