फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला को बुंडू पुलिस ने बुंडू और तमाड़ के बीच छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. दशरथ की गिरफ्तारी पुलिस ने बुधवार को की और उसे थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. दशरथ पर आरोप है कि उसने रांची, जमशेदपुर और धनबाद के कारोबारियों से लॉरेंस बिश्नोई और प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग की है.
वहीं बीते दिनों सीतारामडेरा के भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर के बाहर भी हवाई फायरिंग करवाई थी. दशरथ पर जमशेपदुर में राहुल झाबड़ा पर फायरिंग करने का भी आरोप है. फायरिंग की इस घटना के बाद दशरथ ने थाने में सरेन्डर कर दिया था. जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला जमशेदपुर में सूद पर पैसे के लेन-देन का काम करता है. सूत्र बताते हैं कि शहर का एक नेता भी दशरथ की पैरवी में गए थे, जिसे पुलिस ने थाना में बैठा लिया था. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.


