फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने रविवार को रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर जमशेदपुर एवं पूर्वी सिंहभूम जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. मित्तल ने बताया कि शहर के व्यस्ततम इलाकों में व्यापारियों के घरों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन एवं व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है.

उन्होंने यह भी बताया कि बीते चार दिनों से जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के पुत्र के लापता होने का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. यह संभावित अपहरण का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. इससे शहरवासियों में भारी आक्रोश है.

इसके पश्चात मित्तल ने भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू से भी मुलाकात कर जिले की स्थिति से अवगत कराया. दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे इस गंभीर मुद्दे पर सरकार एवं प्रशासन से बात कर शीघ्र ठोस कदम उठाएंगे.
इस दौरान प्रदीप मिश्रा, भोला चौधरी, विमल अग्रवाल, आकाश शाह, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, मनोज चेतानी, महेश चोपलिया, दीपक अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुरेश अग्रवाल, कैलाश केवलका, अंकित मोदी, विमल हरलुपका, संतोष गर्ग, श्याम गोयल, संजय शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल बालाजी, विजय गोयल, विमल हरूपका, संतोष अग्रयाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.


