• आरटीआई कार्यकर्ता की आवाज दबाने की कोशिश पर संघ ने ठानी, वरीय पुलिस अधीक्षक से जांच की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

21 मई को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की एक उच्चस्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर की अध्यक्षता में बाल मजदूर सेवा संस्थान के कार्यालय, पुराना कोर्ट परिसर, साकची में आयोजित की गई. बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कीर्तिवास मंडल को फोन पर धमकी दिए जाने की घोर निंदा की गई. सभी ने एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित किया और कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को धमकियों से दबाया नहीं जा सकता. संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी, और आरटीआई कार्यकर्ता अपने कलम की ताकत से भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे. संघ ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीरता से जांच करने और धमकी देने वाले व्यक्ति की शिनाख्त करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur  : उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम ने की तम्बाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मामले की जांच में पोटका प्रखंड के कर्मचारियों या पदाधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाए. इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता संघ ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की पहल करेगी. साथ ही, समिति आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय करेगी. समिति में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के उपाध्यक्ष सह बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष सह झारखंड मानव अधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, सचिव दिनेश कर्मकार, फौजी सत्येंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष ऋषेंदू केशरी को शामिल किया गया. बैठक में कीर्तिवास मंडल ने घटना की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और जिम्मेदार पदाधिकारियों से ईमानदारी से सूचना देने की उम्मीद रखते हैं. धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रभारी विनय सिंह ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version