- महिलाओं और श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, मां मथुरासिनी के जयकारे से गूंजा खरगडीहा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


माहुरी वैश्य समाज खरगडीहा के तत्वाधान में कुलदेवी मां मथुरासिनी महोत्सव का दो दिवसीय पूजनोत्सव शुरू हुआ. इस अवसर पर शनिवार को गाजे-बाजे और आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में माहुरी वैश्य समाज के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लिया, जिनमें महिलाएं और पुरुष हाथ में जातीय निशान लेकर मां मथुरासिनी के जयकारे लगा रहे थे. यह जयकारा पूरे खरगडीहा बाजार में गूंज रहा था, और श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे हुए थे. शोभायात्रा के बाद कलश यात्रा और झांकी ने नगर का भ्रमण किया और निर्माणाधीन माहुरी धर्मशाला तक पहुंची.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेंगाबाद में योजनाओं की बिक्री, बिना पैसे के काम नहीं होता – फॉरवर्ड ब्लॉक
इसके बाद पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्वजाति बंधु शामिल हुए. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें गीत, संगीत और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए जमुआ पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी. समाजसेवी और पत्रकार आशीष भदानी ने बताया कि इस पूजा का आयोजन हर साल चैत्र शीतला अष्टमी में बड़े धूमधाम से किया जाता है. नवयुवक समिति के अध्यक्ष मनीष भदानी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से यह पूजा निरंतर आयोजित हो रही है और जल्द ही धर्मशाला का निर्माण भी पूरा होगा.