- जनता दरबार में उठे सड़क, पेयजल व बिजली सहित विभिन्न समस्याओं के मुद्दे
- विभागीय स्टॉल से लाभुकों को मिला लाभ, प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्र में की बैठक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई पंचायत के तोड़ागडीह गांव में बुधवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, डिग्री कॉलेज, पेयजल, बिजली, गांधी चबूतरा और स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दे उठाए. जनता दरबार में मौजूद विभागों के स्टॉल के माध्यम से कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया, जबकि बाकी मामलों के लिए उपायुक्त ने समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर पर जो भी समस्याएं हल हो सकती हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि राज्य स्तर की आवश्यकताओं के लिए समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला परिषद की बैठक में हंगामा, पदाधिकारियों और जिप सदस्यों में तीखी बहस
जनता दरबार में उठी ग्रामीणों की समस्याएं
कार्यक्रम के बाद विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम राय सिंदरी के पहाड़ी क्षेत्र पहुंची. यहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना गया, जिस पर उपायुक्त ने तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया. विभिन्न विभागों ने भी लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है और ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें. उन्होंने पदाधिकारियों को भी समस्याओं के निष्पादन में ईमानदारी और तत्परता बरतने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : जयनंदन स्मृति वन : पर्यावरण सुरक्षा और आयुर्वेदिक पौधों का अनूठा संगम
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सौंदर्यीकरण योजना के तहत जल्द होगा सड़क निर्माण
विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सौंदर्यीकरण योजना के तहत संबंधित गांव की सड़क का टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है और शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों से योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इस मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन एवं शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, प्रमुख गुड्डी देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.