फतेह लाइव, रिपोर्टर
सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां एक जवान ने खुद को अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं कि, जवान ने आत्महत्या क्यों की है.
इसे भी पढ़ें : Bengluru : नवाज ने मोदी के घर पर बम गिराने की कही बात, बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाला जवान सुकमा में गोपनीय सैनिक के तौर पर पदस्थ था. जवान ने आज अपनी ही रायफल से खुद को गोली मार ली. इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की टीम जवान द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम का कारण जानने में जुटी हुई है.