फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से शुक्रवार को मिला और मानगो नगर निगम क्षेत्र से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि मानगो नगर निगम चुनाव में आरक्षण व्यवस्था एवं जाति प्रमाण पत्र आरक्षित श्रेणी से चुनाव लड़ने वाले पात्र अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी नहीं हो पा रहा है, जिससे वे चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं। इसे समय से जारी करने की मांग की है।

ज्ञापन के अनुसार, मानगो क्षेत्र में हो रही अत्यधिक ट्रैफिक जाँच पर पुनर्विचार करना चाहिए। मानगो चौक से डिमना चौक तक 6 स्थानों पर लगातार जाँच के कारण नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। कुछ जाँच बिंदुओं को न्यू पुरुलिया रोड व ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर स्थानांतरित किया जाए ताकि जाँच व्यवस्था संतुलित हो सके। मरीज,छात्र और काम काजी लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए।
ज्ञापन में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है। कहा गया कि जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल एवं त्वरित की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि शहर एवं मानगो क्षेत्र में अधिक संख्या में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्र खोले जाएं।
उपयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को सकारात्मक दिशा निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने यातायात जाँच के संबंध में नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए आवश्यक करवाई हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज सिंह, प्रकाश कोया, अमृता मिश्रा, राजेश प्रसाद, लालू गौड़, मुश्ताक अहमद, प्रवीण सिंह, मृत्युंजय सिंह,संजीव सिंह, अशोक सिंह,मृत्युंजय शर्मा, विकास सहनी, दीपक गौड़, धनोज सिंह, आकाश शाह ,विनोद सिंह, अर्जुन यादव, नीरज साहू, परमेंद्र राम, संतोष भगत, पिंटू सिंह, ,संजीव मुखर्जी,हेमंत पाठक, टुनटुन सिंह, दिलीप प्रजापति, ममता सिंह,चंद्र गणेश, मल्लिका प्रामाणिक, उपरावती देवी, मनोज गुप्ता, पूनम देवी, सुष्मिता सरकार, सपना टांडी, ऊषा यादव,रीना महावीर साहू आदि शामिल थे।





























































