- सरकारों का रवैया मजदूरों के प्रति नकारात्मक, शोषण बढ़ रहा है – सरयू राय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में जनता दल (यूनाइटेड) के द्वारा आयोजित मजदूर सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के नकारात्मक रवैये की आलोचना की. सरयू राय ने कहा कि देश में असंगठित मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें ठेका मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है. ठेकेदार अब मजदूरों के भाग्य विधाता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों को उनकी सेवाओं के बदले कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है और सरकारों का रवैया भी उन्हें लेकर सहृदयतापूर्ण नहीं है. असंगठित मजदूरों का शोषण बढ़ रहा है, और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : तुरी समाज समिति ने मनाया मजदूर दिवस, महिला मजदूरों के योगदान को सम्मानित किया गया
मजदूरों को आवाज उठाना जरूरी, संगठित होकर ही मिलेगा अधिकार – खीरू महतो
इस अवसर पर राज्यसभा के सदस्य और जनता दल (यूनाइटेड) के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष खीरू महतो ने भी मजदूरों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और अब उनकी मजदूरी भी असमान हो गई है. खीरू महतो ने कहा कि सरकारें असंगठित मजदूरों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं और उन्हें न्यूनतम मजदूरी की सही जानकारी नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मजदूरों को संगठित किया जाए ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मजदूरों को शिक्षित किया जाए और उनका पहचान पत्र जारी किया जाए तो वे अपने हक को जान सकेंगे और उनका शोषण रुक सकेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन में श्रम दिवस का आयोजन
मजदूरों के लिए संघर्ष जरूरी, श्रम अधिनियम में बदलाव की आवश्यकता
सरयू राय ने यह भी कहा कि सरकारों के खिलाफ संघर्ष जरूरी है ताकि मजदूरों के लिए श्रम अधिनियम में बदलाव किया जा सके. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब मजदूरी तय की जाती है तो मजदूरों का कोई प्रतिनिधि नहीं होता, और इस कारण से मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण मनमाने तरीके से किया जाता है. श्री राय ने यह भी कहा कि कई कंपनियों ने स्वयं मजदूर यूनियन का गठन करना शुरू कर दिया है ताकि वे मजदूरों के खिलाफ किसी भी आंदोलन या संघर्ष से बच सकें. उन्होंने यह अपील की कि हम सभी को मिलकर मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो आजादनगर में एनसीपी पार्टी ने मजदूर दिवस कार्यक्रम किया आयोजित
कार्यक्रम में सम्मानित हुए जद(यू) के कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम के अंत में जनता दल (यूनाइटेड) के विभिन्न प्रकल्पों के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आशुतोष राय, विश्राम प्रसाद, कौशल सिंह, अंजलि सिंह, राणा प्रताप सिंह समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के मजदूरों के शोषण और उनकी स्थिति सुधारने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करने और उनकी समस्याओं को उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया.