फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रामनवमी को लेकर गृह सचिव वंदना दादेल,डीजीपी अजय सिंह, एडीजी संजय आनंद लाटेकर,आईजी एवी होमकर, अखिलेश झा सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने आज रांची में हाई लेवल मीटिंग की है.इस मीटिंग में राज्य के विभिन्न जिलों को रामनवमी में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.बैठक के दौरान गृह सचिव ने सभी जिलों के डीसी और एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है.
बैठक के बाद पुलिस प्रवक्ता सह आईजी ऑपरेशन एवी होमकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी जिलों को रामनवमी पर विशेष चौकसी के साथ सुरक्षा के सभी मानक तय करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.उन्होने कहा कि पूरे राज्य में रामनवमी पर निकलने वाले 4700 अखाड़ों को लेकर सभी जिलों में डीसी और एसपी से अखाड़ों कमिटी के अलावा केंद्रीय और थाना स्तरिय शांति समिति के साथ लगातार बैठक करने का निर्देश दिया गया हैं.उन्होने कहा कि संवेदनशील जिलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी जिसमें राजधानी रांची,जमशेदपुर,धनबाद, पलामू,गिरिडीह,हजारीबाग शहर के डीसी व एसपी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
होमकर ने बताया कि कुछ जिलों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ ही असमाजिक तत्वों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा प्रयास किया जा रहा है कि अखाड़े अपने पुराने रूट से ही गुजरें जहां स्पेशल फोर्स का भी इंतजाम किया जाएगा. उन्होने कहा कि जिन अखाड़ों को रूट बदलना है वे जिला प्रशासन से पूर्व में ही अनुमति लेंगे.