फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की पूर्व विधायक और भाजपा नेता सीता सोरेन पर उनके निजी सहायक द्वारा हमले की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के होटल सोनोटैल में गुरुवार देर रात हुई. बताया जा रहा है कि निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने किसी विवाद के बाद सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.