फतेह लाइव रिपोर्टर.
झारखंड और बिहार से एक सनसनी खेज खबर आ रही है जहां पति झारखंड के जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र हरहरगुट्टू कृष्णापुरी का रहने वाला है जबकि उसका विवाह बिहार की रहने वाली एक युवती से तकरीबन 6 माह पहले हुआ था. युवक झारखंड में ही रह रहा था और उसकी पत्नी अपने मायके बिहार में. पिछले चार-पांच दिन पहले युवक बिहार अपने ससुराल से घूम कर आया था उसके बाद 2 दिन पूर्व फोन पर पति-पत्नी के बीच बातचीत हुई और किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच पति ने कहा कि तुम नहीं मानोगी तो मैं जान दे दूंगा. इस पर पत्नी ने कहा कि जो जान दे दो और लड़का गमछे के सहारे अपने घर में फंदे से झूल गया परिवार में सनसनी मच गई. इसी बीच खबर उसके ससुराल तक भी पहुंच गई और उसकी पत्नी भी यहां उसके अंतिम क्रिया कर्म में शामिल होने पहुंची. इस दौरान लड़के के परिवार वालों ने उसी के चलते अपने लड़के की जान जाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया इसके बाद लड़की बिहार गई और वहां उसने भी फांसी लगा ली इस घटना से बिहार में भी लड़की के घर में कोहराम मचने की खबर है.
सूत्रों का कहना है कि लड़की का किसी दूसरे लड़के से कथित रूप से अफेयर चल रहा था इस बात की भनक पति को लग गई थी. उसके बाद पति ससुराल से लौट के बाद उसे कथित वक्त से बातचीत न करने और उसके संपर्क में रहने की हिदायत देने लगा लेकिन लड़की के साथ इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और लड़के ने कहा कि मैं जान दे दूंगा इस पर लड़की ने कहा जो जान दे दो और लड़के ने फांसी लगा ली. खास बात यह रही कि लड़के ने अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग रखा था जब उसके परिजनों ने फोन खंगाला तो इस बात का खुलासा हुआ और लड़के के परिवार वाले भड़क गए जब लड़की यहां आए तो उस पर उलाहना देने लगे और कहने लगे तुम्हारे चलते ही उसकी जान चली गई. इस बात से चुप दे लड़की गांव जाने इस बात से क्षुब्ध लड़की भी अपने गांव जाकर इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भी फांसी लगा ली खबर आ रही है. इस घटना से दोनों परिवार में कोहराम चीख पुकार मचने की खबर है.