फतेह लाइव रिपोर्टर
प्रदेश मे अपनी राजनीतिक पकड़ से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली दरोगा मीरा सिंह और कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव सहित कई अन्य जमीन दलालों के यहां ईडी ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि यह छापामारी जमीन घोटाले और अवैध खनन मामले में की गई है हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि छापामारी किस वजह से की गई है.
खबरों के मुताबिक वर्तमान में तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह के दो ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापामारी कर रही है इसके अलावा कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव शहीद कई अन्य जमीन दलालों के यहां भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की दबिश देने की खबर है. यह छापामारी गुरुवार सुबह से चल रही है.
बताया जाता है कि मीरा सिंह की राजनीतिक गलियारों में अच्छी पकड़ है. जिसकी बदौलत और एक बार बतौर थाना प्रभाती रहते हुए एसीबी की टीम ने घूस लेते पकड़ा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है.वहीं यह भी कहा जाता है कि एक बार तो डीजीपी को भी उनके तबादले का आदेश वापस लेना पड़ा था. रांची से ट्रांसफर होने के बाद फिलहाल वह तुपुदाना थाना प्रभारी हैं.
https://x.com/ANI/status/1770670168374382841?s=20
बता दें कि अक्सर सुर्खियों में रहने वाली तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिस वजह से उनकी पोस्टिंग सवालों के घेरे में भी रही. बाबूलाल मरांडी से लेकर कई भाजपा के बड़े नेताओं ने सरकार को इस मामले में घेर चुके हैं. रिश्वत के अलावा उनपर मारपीट और धमकाने के आरोप भी लग चुके हैं।ईडी मीरा सिंह के खिलाफ ट्रैप केस की जांच कर रही है.
मीरा सिंह को 2022 में तुपुदाना ओपी प्रभारी बनाया गया था. बता दें कि मीरा सिंह को खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते के दौरान 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मीरा सिंह सत्ताशीर्ष के करीबी मानी जाती है.