फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया है. गत विधानसभा चुनाव में भी बाबूलाल सोरेन मैदान में थे, लेकिन स्व. रामदास सोरेन से हार गए थे. उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उप चुनाव होने वाला है.

भाजपा का आधिकारिक प्रत्याशी बनने पर बाबूलाल सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू सहित भाजपा परिवार के सभी वरिष्ठों और साथियों को अपने संदेश के माध्यम से हार्दिक धन्यवाद दिया.
सोरेन ने कहा कि इस समर्थन और विश्वास के लिए वे सभी भाजपा परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं और जनता की सेवा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. दूसरी ओर भाजपा नेतृत्व ने अन्य राज्यों में होने वाले उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है.


