फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक सह विधानसभा से विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को धालभूमगढ़ में आधी आबादी से रूबरू हुई. 10000 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में कल्पना सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर कोसा. कहा कि भाजपा की नजर प्रदेश के आदिवासियों पर नहीं, बल्कि हमारे जमीन के नीचे दबे खनिज पर टिकी है. इसके पहले छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में सरकार बनने के बाद वहां के खनिजों पर बाहरी व्यापारियों का कब्जा कर दिया गया. अब भाजपा की नजर झारखंड पर है. उन्होंने आगामी 13 नवंबर को तीर कमान छाप पर बटन दबाकर रामदास सोरेन को विधानसभा और हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि हर कीमत पर इस बार भी महागठबंधन की सरकार सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों तक राज करने के बावजूद भारतीय जनता की पार्टी के नेताओं ने किसी भी झारखंडी को ₹1 तक नहीं दिए लेकिन हम लोगों ने मैया सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को शुरुआती चरण में 1000 और दिसंबर में ढाई हजार प्रतिमाह देने का काम किया है. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कल्पना सोरेन ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य को होता देख केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत दादा को जेल भेज दिया और हेमंत दादा ने जेल से निकलते ही मैया सम्मान योजना के लागू कर दिया.
इस मौके पर घाटशिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक रामदास सोरेन ने भी अपनी बात रखी. इस मौके पर घाटशिला की प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, धालभूमगढ़ की प्रखंड प्रमुख देवला हासदा, हिदायतुल्ला खान, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, वकील हेंब्रम, काली पदो गोराई, सुखलाल हांसदा के साथ-साथ काफी संख्या में झामुम व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान 500 लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. इस मौके पर धालभूमगढ़ की प्रखंड प्रमुख देवला हासदा ने कल्पना सोरेन को यहां की स्थानीय पारंपरिक टोपी पहनकर स्वागत किया. उधर कल्पना सोरेन के मंच पर पहुंचने से पूर्व सामूहिक आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया. इस मौके पर झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल दान के नेतृत्व में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई, जिसमें 200 से ज्यादा झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।