फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटकी जंगल के पास स्थित एनएच 75 पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार जेपीएस बस और कार की आमने-सामने टकर हो गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बस और कार के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

*बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा*

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. मौके पर स्थानीय लोग की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर और रांची रेफर किया गया है. पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version