फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधायक सह प्रदेश के स्कूली शिक्षा साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन की मौत के बाद शनिवार को दोपहर लगभग 1:15 बजे उनका पार्थिव शरीर घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. जैसे ही एंबुलेंस ने मैदान में प्रवेश किया. रामदास सोरेन अमर रहे के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा.
इसके अलावा काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के रोने की आवाज ने सभी की आंखें नम कर दी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन , सुखलाल हेंब्रम के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक रामदास सोरेन को अंतिम विदाई दी.पार्थिव शरीर को मैदान में ही अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था जिसमें काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों का नेताओं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रेस प्रतिनिधियों ने भी रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन, भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू पूर्व,राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बालमुचू, भाजपा के जिला महामंत्री सत्या तिवारी, गीता मुर्मू, राहुल पांडे, हिदायतुल्ला खान, मोहन कर्मकार के साथ-साथ काफी संख्या में लोग शामिल रहे.
ताम्र प्रतिभा मैदान लगभग पूरा भर गया था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाटशिला थाना की पूरी टीम मौजूद रही. इसके अलावा घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप चंद्र और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर मौजूद रहे. घाटशिला की प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा और अंचल अधिकारी निशांत नंबर ने भी शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया.
इसके अलावा पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती सामद, राजू कर्मकार और पूर्णिमा कर्मकार ने भी रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा घाटशिला विधानसभा के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों ने भी पुष्प अर्पित किया. इसके अलावा विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने भी रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की .