बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि में No Fly Zone घोषित, उक्त क्षेत्र एवं उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार 15 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पधारेंगे और हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उपायुक्त, रांची के निदेश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा No Drone Zone घोषित किया गया है।
यह भी पढ़े : Jharkhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकार्यक्रम को लेकर No Flying Zone/Red Zone घोषित, निषेधाज्ञा लगी
15 सितंबर प्रातः 05ः00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निषेधाज्ञा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
1- दिनांक 15.09.2024 को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में No Fly Zone घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा दिनांक 15 सितंबर प्रातः 05ः00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।