देश भर में सीएए (CAA) लागू होने के बाद यूपी बिहार समेत कई राज्यों के अलर्ट पर होने की खबरों के बीच यह खबर आ रही है कि झारखंड भी अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रदेश के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी को अलर्ट किया गया है और हर तरह से नजर रखी जा रही है। इसके तहत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।