फतेह लाइव रिपोर्टर

लोकसभा चुनाव 2024 के बिगुल बजने के साथ-साथ झारखंड की गांडेय विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ने कर दी है. 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा.

दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है. गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.

हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है. घोषणा से कुछ घंटे पहले चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकारी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी है.

झारखंड में ढाई करोड़ मतदाता

झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है, जिसमें 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 महिला और एक करोड़ 29 लाख 37 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 469 है. झारखंड में पहली बार वोट देने वालों की संख्या 21 लाख 67 हजार 270 है, इनकी उम्र 18 साल से 22 साल के बीच है.

2019 के चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने वाली एनडीए इस दावे के साथ सक्रिय है कि इस बार सभी 14 सीटों पर जीत होगी. वैसे इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन भाजपा ने 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है.

*18वीं लोकसभा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ऐलान* :

👤राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया *543 लोकसभा चुनाव की तारीखों का *ऐलान*
🔵देशभर में 7चरणों में *18वीं लोकसभा* के लिए मतदान की शुरूआत
🔷️20 मार्च को चुनाव नोटिफिकेशन जारी होगा
🌀4 जून को वोटों नतीजें घोषित व नयी सरकार का गठन
🔷️16 जून, 2024 में 17वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त
🎬
🔷️ *19 अप्रैल* को *प्रथम चरण* की वोटिंग
🔷️ *26अप्रैल* को *दूसरे चरण* की वोटिंग
🔷️ *7 मई को* *तीसरे चरण* की वोटिंग
🔷️ *13 मई* को *चौथे चरण* की वोटिंग
🔷️ *20 मई* को *पांचवें चरण* की वोटिंग
🔷️ *25 मई* को *छटवें चरण* की वोटिंग
🔷️ *1 जून* को *सातवें* व अंतिम चरण की वोटिंग होगी
🎬
🔷️देश में कुल 96.88 करोड़ मतदाता
🔷️1.82 करोड नये मतदाता जुड़े
🔷️21.5 करोड युवा मतदाता
🔷️ 2 लाख मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक
🔷️88.5 लाख दिव्यांग मतदाता
🔷️49.72 करोड़ पुरूष मतदाता
🔷️47.15 करोड़ महिला मतदाता
🔷️19.74 मतदाता 20-29 वर्ष के बीच
🔷️1.82 करोड़ मतदाता 18-19 वर्ष के बीच
🔷️55 लाख से अधिक इवीएम मशीनों द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे
🔷️देशभर में 10.50लाख पोलिंग सेंटर बनाए गए
🔷️चुनाव के लिए देशभर में 1.5 करोड़ चुनाव स्टाफ व सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात
🔷️चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड मतदाताओं को कुल संख्या 47.1 (2024). जबकि 2019 में यह संख्या
🔷️40% से ऊपर के दिव्यांगों को घर से वोट करने की सुविधा उपलब्ध
🔷️85 साल से ऊपर के मतदाताओं को अपने घर से वोट करने की सुविधा होगी
🔷️12 राज्यों में महिला मतदाताओं को संख्या पुरूषों से ज्यादा
🔷️ लोकसभा के चुनाव 6 या 7 चरणों में होगे।
🔷️चुनाव आयोग द्वारा अब तक ₹3400 करोड़ जब्त

आचार संहिता की मुख्य बातें 
🔷️साड़ी, टीवी जैसे तोहफे बांटने पर पाबंदी
🔷️धर्म-जातिवाद की टिप्पणियों पर पाबंदी
🔷️हर जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित

चुनाव आगे आयोग के समक्ष चुनौतियां
मसल्स मनी, मिस इनफॉरमेशन, झूठी खबर और एमसीसी
मसल्स पावर से निपटने के लिए पूरी सुरक्षा
अब तक 3400 करोड़ रूपया जप्त
काला धन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे
हिंसा से सख्ती से निपटेंगे
हर जिले में 24 * 7 कंट्रोल रूम बनाए गए
फ्रीबीज 100% रोका जाएगा चुनाव में पैसे का दुरुपयोग होने नहीं देंगे
इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन से चैकिंग होगी
डबल वोटिंग के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे

चुनाव आयोग सच और झूठ की जानकारी देगा

 

10.5 लाख वोटर वोटिंग पोल्स
सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से निगरानी

हर एयरपोर्ट पर सघन चैकिंग होगी
चुनाव में काला धन के उपयोग पर सख्ती करेंगे
गलत जानकारी फैलने से रोकेंगे सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं को
हेलीकॉप्टर चार्टर्ड प्लेन से रहेगी नजर
फेक न्यूज़ फैलाने वाले अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी
राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर जिम्मेदार बने

चुनाव कैंपेन में नफरत की भाषण ना दे

राजनीतिक दलों को सलाह

स्टार कैंपेनर को गाइडलाइंस पता हो दलों को कई सख्त एडवाइजरी जारी किए गए हैं

कैंपेन में धार्मिक और जातिगत टिप्पणी न करें

राजनीतिक दल भ्रामक विज्ञापन ना दें

स्टार प्रचारकों को गाइड लाइन की कॉपी दें

भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए एडवाइजरी

रेड लाइन का उल्लंघन करने से बचे पार्टियां

कैंपेन में बच्चों का इस्तेमाल न करें

नॉन रजिस्टर्ड पार्टियों खिलाफ एक्शन लिया है

🎬

🔷️उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम, झारखंड 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे
🔷️26 विधानसभाओं की सीट पर उपचुनाव होंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version