फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज शाम 5.00 बजे राजभवन में चंपाई सोरेन कैबिनेट के 8 नये मंत्रियों को शपथग्रहण कराई जाएगी.दो घंटे बाद सभी भावी मंत्री राजभवन की ओर कूच करेंगे.शाम होते-होते कहीं जश्न में पटाखे तो कहीं विरोध के स्वर फुटते नजर आएंगे.
इसी बीच फतेह लाईव को मिली जानकारी के अनुसार जश्न मनाने वालों में उन समर्थकों की टोली है जिसके नेता और विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.इनमें तीन नए चेहरे दुमका से बसंत सोरेन,लातेहार से बैद्यनाथ राम और चाईबासा से दीपक बिरूआ हैं जो मंत्रिमंडल में नये चेहरे होंगे.इसके साथ ही 6 पुराने चेहरों पर दोनों ही पार्टियों ने दोबारा विश्वास जताया है और उसमें मंत्री रह चुके मिथलेश ठाकुर,हफीजुल हसन,बेबी देवी,रामेश्वर उरांव,बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता होंगे.
सूत्रों की मानें तो इस बार नये मंत्रिमंडल की खासियत यह होगी कि इसमें 12वां मंत्री पद भरते हुए 2 डिप्टी सीएम भी बनाएं जा सकतें हैं. इसके लिए दोनों ही पार्टियों के लगभग सभी विधायकों को राजी किया जा चुका है और अगर दो-तीन विधायकों के नाराज होने की संभावना भी होगी तो अभी एससी-एसटी आयोग बनना बाकी है.उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य में एसटी-एससी आयोग का गठन कर चेयरमैन और सेकेट्री बना कर एक या दो विधायक को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.
फिलहाल तो कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि राजनीति संभावनाओं से भरा क्षेत्र है और झारखंड को हमेशा से राजनीति की प्रयोगशाला ही कहा जाता रहा है जहां नित नए-नए प्रयोग देखने को नजर आते रहते हैं.राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो समय ही बताएगा.