फतेह लाइव रिपोर्टर
बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर ईडी की टीम की ने बालू खनन और भूमि के मामले में रेड कर कई दस्तावेज और फाइलें अपने कब्जे में ले ली है. इस छापामारी को लेकर विधायक अंबा प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति गर्म हो गई है.विधायक अंबा प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला कि भाजपा के कई नेता सांसद की टिकट पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे थे . हजारीबाग और चतरा ऑफर किया जा रहा था और एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर वह बीजेपी के निशाने पर है और ईडु की रेड हुई है.इधर अंबा प्रसाद के आरोपी पर भारतीय जनता पार्टी भी उन पर हमलावर हो गई है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अंबा प्रसाद ऐसे तथ्यहीन बयान देकर अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि आखिर यह उसी दल की सदस्य हैं जिसके झारखंड के एक सांसद के पास से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए नकदी बरामद हुए थे.
विधायक सीपी सिंह ने विधायक अंबा प्रसाद आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अंबा प्रसाद को सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्हें ऐसी बात करनी चाहिए जिसमें कुछ तथ्य हो, विश्वास करने योग्य हो. जहां तक अंबा का कहना है कि बीजेपी चतरा-हजारीबाग से लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव दे रही थी तो उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि बीजेपी के पास लोकसभा चुनाव के लिए एक से एक दिग्गज उम्मीदवार है.
वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि ईडी छापामारी के दौरान उसकी बहन की संदूक और विधानसभा में उठाए गए सवालों के कुछ फाइल विधानसभा से जुड़े कागजात ले गई है.