आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विधायक मंगल कालिंदी बोले जब तक हेमंत जेल से रिहा नहीं होते जारी रहेगा आंदोलन
फतेह लाइव रिपोर्टर
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित रूप से साजिश के तहत जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक हेमंत सोरेन जेल से नहीं छुट्टी हैं तब तक पूरे राज्य में आंदोलन जारी रहेगा। इसी के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा से परसुडीह तक न्याय यात्रा के तहत बाईक रैली निकाली जिसमे सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली में शामिल हुए ।
जिसका नेतृत्व जुगसलाई विधासभा के विधायक मंगल कालिंदी कर रहे थे। यह रैली घोड़ाबांधा से विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए परसुडीह बाजार त्रिवेणी चौक में सभा के रूप में परिवर्तित हुए ।
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने भाजपा के नीति के खिलाफ विरोध जताया वहीं मंगल कालिंदी ने कहा की 24 साल झारखंड में भाजपा और उसके सहयोगी पार्टी ने झारखंड में राज किया लोगो को छला और लूटा लेकिन जब जेएमएम गठबंधन 4 साल के कार्यकाल में 2 वर्ष कोरोना के बावजूद राज्य का विकास और युवाओं को रोजगार देने लगी तो केंद्र सरकार के इशारे ईडी के माध्यम से हेमंत को सरकार को तोड़ने का प्रयास किया जब सफल नही हुए तो एक साजिश के तहत जेल भेज दिया गया लेकिन सोरेन राज्य के जनता के सम्मान में झुके नहीं इस लिए जब तक हेमंत को जेल से नही छूटतें नही तब तक पूरे राज्य में आंदोलन के रूप में न्याय यात्रा जारी रहेगी।