फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के नेता डैमेज कंट्रोल करने में जुट गये है. सरायकेला में संगठन को सशक्त बनाने का जिम्मा विधायक दशरथ गगराई ने उठाया है.लगातार कार्यकर्ताओं में जोश भर कर विधान सभा चुनाव में फिर एक बार अपने दल को जीताने की कवायद में जुट गए है. इसी कड़ी में रविवार को सरायकेला विस क्षेत्र से करीब सौ की संख्या में जमीन स्तर के कार्यकर्ता खरसावां विधायक दशरथ गागराई के कार्यालय में जुटे.यहां खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की.
झामुमो संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाये रखने पर चर्चा हुई. यहां पहुंचे पार्टी नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबु सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आस्था प्रकट करते हुए कहा कि वे झामुमो के साथ है.आगामी विस चुनाव को लेकर भी मिशन मोड़ में कार्य करने पर जोर दिया गया.इस दौरान आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी.
इस दौरान मुख्य रुप से पार्टी के वरीय नेता कृष्णा बास्के, राजेश भगत, माधो टुडू, करमु टुडू, बरगा हांसदा, गौतम महतो, पातको टुडू, दुर्गा सिंह सरदार, अशोक महतो, इंद्रो मुर्मू, कृपाल हांसदा, पूर्व मुखिया विरेंद्र केराय, संजय होनहागा, अक्षय मंडल, बुधराम कुरली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.