फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड में दो राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव का बिगुल बजते ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों में एक दूसरे को पटकनी देने की जंग तेज हो गई है. प्रत्याशियों का ऐलान से लेकर नामांकन पत्र खरीदने की रेस शुरू हो गई है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदीप वर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार तय किया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी घोषणा की गयी है.भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इनके नाम पर मुहर लगायी.
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन ने अपना प्रत्याशी तय किया है जिन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है.
वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.
बता दें कि झारखंड में 21 मार्च को दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है. इसकी अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी है.चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान कराया जाएगा. 11 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च है. 21 मार्च को वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
मुंबई के कारोबारी हरिहर महापात्रा भी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी नॉमिनेशन फॉर्म खरीद लिया है.
बता दे कि तीन मई को समीर उरांव व धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल समाप्त होने वाला है.
झारखंड से बीजेपी के समीर उरांव व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी वर्ष तीन मई 2024 को समाप्त हो रहा है.
डॉ प्रदीप वर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और उन्हें झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. वे झारखंड बीजेपी में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं.
वहीं राज्यसभा के लिए एक और नामांकन पत्र खरीदने वाले मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा के संदर्भ में चर्चा है कि महापात्रा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उम्मीदवार हो सकते हैं.
हरिहर महापात्रा मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. स्पाइसजेट कंपनी में उन्होंने 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है. उनकी पत्नी प्रीति महापात्रा भी राज्यसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं. वर्ष 2016 में उन्होंने देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ राज्यसभा का चुनाव लड़ा था.