फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
झारखंड में लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब रांची समेत पूरे राज्य के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में पढ़ाई का समय बदला गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल ने आदेश जारी कर दिया है, जिसे सभी जिलों के डीसी को भेजा गया है। कक्षा KG से 8वीं तक सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा वही कक्षा 9वीं से 12वीं तक सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा यह नया नियम 26 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
सरकार ने यह कदम छात्रों को गर्मी से राहत देने के लिए उठाया है। वहीं, निजी स्कूलों को आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालन करने को कहा गया है। रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है ताकि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।