फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की राजधानी रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने जेल प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में करोड़ों के शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भालोटिया को जेल के अंदर डांस करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो हाल ही में जेल परिसर के एक बैरक के अंदर रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में दोनों आरोपी आराम से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के आने के बाद जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. कैसे इतनी सख्त सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल आरोपी मोबाइल और अन्य सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं?
विधु गुप्ता पर झारखंड में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले का आरोप है. वहीं विक्की भालोटिया पर बड़े जीएसटी फर्जीवाड़े में संलिप्त होने का मामला दर्ज है. दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है, हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फतेह लाइव नहीं करता है.
