फतेह लाइव रिपोर्टर 

   

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया .इस मौके पर वित्तमंत्री ने कहा अगले वित्तीय वर्ष में राज्य का विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है. 4 साल में स्थापना व्यय की तुलना में योजना व्यय में बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि सोमवार को विपक्षी विधायकों के बहिष्कार के बीच राज्य सरकार का चालू वित्तीय वर्ष का 4981.30 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ था. इस दौरान भाजपा ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की.साथ ही राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बांग्लादेशी घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों पर भी राज्य सरकार को घेरा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version