- झारखंड की बालिकाओं ने संघर्ष के दम पर राष्ट्रीय मंच पर चमकाया नाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित जूनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया. यह प्रतियोगिता 24 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 21 राज्यों की टीमों ने भाग लिया. झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को एक पॉइंट के अंतर से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. इस प्रतिस्पर्धा में हरियाणा ने प्रथम स्थान, राजस्थान ने द्वितीय स्थान और झारखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. झारखंड खो-खो संघ के महासचिव सुरेश नारायण चौधरी ने टीम की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि यह जीत झारखंड के खेल भावना का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वीर शहीद करमजीत सिंह के माता-पिता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने किया सम्मानित
झारखंड की बालिका खो-खो टीम ने राष्ट्रीय मंच पर किया चमकदार प्रदर्शन
बालक वर्ग में झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से 4 पॉइंट के अंतर से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. इस श्रेणी में प्रथम स्थान हरियाणा, द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश, तृतीय स्थान कर्नाटक और चौथा स्थान गुजरात को मिला. झारखंड की बालिका टीम में मानसी कुमारी, सुजाता खल्को, प्रतिमा कुजूर, रबीना कुजूर, संध्या रानी बास्के, काजल भारती, हर्षिता सामद, सुहानी कुमारी, पूनम कुमारी, रोशनी कुमारी, अंजली कुमारी और रानी कुमारी शामिल थीं. टीम का कोच रॉबिन कुमार और मैनेजर स्नेरुल शेख थे. सरायकेला खरसावां जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.