जमशेदपुर।
झामुमो नेता अमीर अली अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि टेल्को थाना अंतर्गत नवनिर्मित संगठन श्रीराम सेना के द्वारा कहा गया है कि टेल्को, बिरसानगर, गोविंदपुर इत्यादि क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठिए मजदूर काम कर रहे हैं, जिनका विरोध 72 घंटे के पश्चात उग्र रूप से यह संगठन आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, इन संगठन के सदस्यों से एवं समर्थकों से जमशेदपुर के ऐसे क्षेत्र में इन्हें कहां बांग्लादेशी घुसपैठिए मजदूर मिले हैं, यदि मिले हैं तो इसकी सूचना किस थाने में दी गई है, जिस पर कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ कह रहा हूं कि यह वह लोग हैं जो ऐसे मजदूरों एवं ठेकेदारों के साथ भाया दोहन कर धन उगाही करते हैं. यह सारे मजदूर मुर्शिदाबाद के हैं, क्योंकि मैं खुद टेल्को, बिरसानगर, गोविंदपुर एवं जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मेरा अपना अनुभव रहा है और ऐसी शिकायतें बार-बार मिली हैं कि कुछ लोग संगठित रूप से मुर्शिदाबाद के ठेकेदारों एवं मजदूरों से भैया दोहन कर रंगदारी वसूलते हैं, जिनमें श्रीराम सेना के लोग भी शामिल हैं.
कहीं ना कहीं अब यह इसे राजनीतिक तौर पर भुनाना चाहते हैं. इसके पीछे कौन नेता है. इसका पता जिला प्रशासन लगाएं और जिस 72 घंटे का अल्टीमेटम श्रीराम सेना टेल्को के द्वारा दिया गया है. उनसे भी पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करें कि कहां से और कहां घुसपैठिए रह रहे हैं अन्यथा इन पर शहर के विधि व्यवस्था को भंग करने एवं संप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से बयानबाजी करने एवं कार्य करने का प्रयास करने के आरोप में जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज कर ऐसे असामाजिक तत्वों को जेल भेजने का काम करें.