फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और अब तो पार्टी युवा चेहरों‌ पर भी मुहर लगाने वाली है. विशेषकर संताल परगना की दो सीटों पर तो साफ दिखाई दे रहा है. जहां नलिन सोरेन के सांसद बनने के बाद उनके बेटे आलोक सोरेन को शिकारीपाड़ा सीट से प्रत्याशी बनाने की चर्चा तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर महेशपुर विधानसभा से विधायक स्टीफन मरांडी की पुत्री उपासना मरांडी को भी आगामी विधानसभा चुनाव में उतारे जाने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें : Big News : ओखला के आप विधायक के आवास पर ईडी रेड

आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर से भी इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टीफन मरांडी की पुत्री उपासना मरांडी ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी कल्पना सोरेन और जोबा मांझी के आशीर्वाद से ही कर दी है. वायरल हो रही इस तस्वीर में सांसद जोबा मांझी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी खड़े नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Kapali Murder : पति ने पत्नी को रेता और खुद भी कर लिया सुसाइड, छह माह पहले ही हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version