फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त से झामुमो पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता  कुणाल षाडंगी ने शनिवार को मुलाकात करते हुए विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने मुख्य रूप से बेहरागोड़ा एनएच की सड़क के खस्ताहाल, टाटानगर स्टेशन रोड स्थित चाइबासा बस स्टैंड एवं संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप सड़क की जर्जर स्थिति के बारे बताया.

वहीं, घाघीडीह में डुप्लेक्स कालोनी और घाघीडीह बस्ती में विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के कारण सड़क की जर्जर स्थिति के बारे भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बहुत ही दिक्कत हो रही है. डीसी ने जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान झामुमो नेता एवं सेवा ही लक्ष्य संस्था के प्रमुख मानिक मल्लिक, प्रतीक शराफ, विष्णु सोनकर, तरविंदर भाटिया आदि लोग मौजूद रहे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version