- सदस्यों संग केक काटकर एवं लड्डू बांटकर मनाया गया संविधान निर्माता का जन्मदिवस
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































सोनारी के लिंक रोड पर स्थित जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के संस्थापक एवं वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सोमवार सुबह डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई. इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. श्री पप्पू ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन समर्पण, संघर्ष और समाज को समानता दिलाने का प्रतीक है. उन्होंने संविधान बनाकर भारत को एकता, समरसता और न्याय का मार्ग दिखाया. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि जातिवाद और ऊंच-नीच की भावना को छोड़कर समाज की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खालसा पंथ का 326वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, वैशाखी पर गुरूद्वारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सुधीर पप्पू ने अंबेडकर को बताया प्रेरणा का स्रोत, समाज को एकता का संदेश
इस विशेष अवसर को मनाने के लिए केक काटा गया और लड्डुओं का वितरण किया गया. कार्यक्रम में डी बॉस, सर्वेश प्रसाद, हरिदास, अयोध्या प्रसाद, अशोक सिंह, अजय राधे, कवि बहर, नरेश प्रसाद, अशोक साहू, अरुण जॉन, हरीश साहू, अजय कुमार (पूर्व रेंजर), बापी विजय सिंह, मनोज प्रसाद, दिनेश राव, ललन सिंह, दिलीप चौधरी, अनिल गुप्ता, संजय प्रसाद समेत सैकड़ों सदस्य शामिल हुए. सभी ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज के हर वर्ग के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.