फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने रविवार को जुबिली पार्क में विशेष लाइटिंग शो का उद्घाटन किया, जो जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था. जैसे ही चेयरमैन ने बटन दबाया, जुबिली पार्क रोशनी से नहाया हुआ और परीलोक जैसा प्रतीत हुआ. इस भव्य समारोह में टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद, एन. चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क का भ्रमण किया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीएजी रिपोर्ट : मंत्री का रिपोर्ट को ही गलत बताना दुर्भाग्यजनक
लाइटिंग शो में जुबिली पार्क की खूबसूरती और भव्यता का अद्भुत दृश्य
आज से आम जनता के लिए खुला लाइटिंग शो, जो 3 से 5 मार्च तक चलेगा, इसमें जमशेदपुर के नागरिक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक इस अद्भुत लाइटिंग का आनंद ले सकते हैं. पार्क में पैदल घूमने के लिए आम जनता को इस शो का मौका मिलेगा. इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था चार प्रमुख स्थानों पर की गई है: कॉन्वेंट स्कूल, साकची गेट के पास स्थित पार्किंग एरिया, राजेंद्र विद्यालय के पास बोधि मंदिर और आर्मरी ग्राउंड. यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को कोई असुविधा न हो, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यालय प्रेस रिलीज
पार्किंग सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था में विशेष ध्यान
इस उद्घाटन अवसर पर, एन. चंद्रशेखरन ने जमशेदपुर शहर और टाटा समूह की कंपनियों के विस्तार की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने टाटा स्टील के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे बेहतरीन प्रगति के रूप में देखा. साथ ही, उन्होंने टाटा स्टील के कर्मचारियों, अधिकारियों और शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं दीं, और शहर के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की.