क्षेत्र में जुझारू समाजसेवक के रूप में है पहचान, सभी समाज में रहते हैं तत्पर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में आगामी दिनों नगर निकाय के चुनाव की घोषणा होने वाली है. ऐसे में अपने अपने क्षेत्र में सरकार बनाने के लिए कई लोग रेस में है. इसी बीच जुगलाई नगर परिषद के वार्ड नंबर चार से तरविंदर भाटिया ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी वार्ड को आदर्श बनाने का संकल्प लिया है. तरविंदर भाटिया परिचय के मोहताज नहीं हैं. जुगसलाई भाजपा मंडल में मंत्री के साथ वह कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और समाजसेवा में सक्रिय रहते हैं.
उन्होंने फतेह लाइव को बताया कि जुगसलाई नगर परिषद
वार्ड नंबर 4 से वह मैदान में उतरेंगे. जहां जुगसलाई के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्षशील और जनसेवा को समर्पित रहेंगे. क्षेत्र में स्वच्छता, सड़क, पानी और जनसमस्या के समाधान का संकल्प लेते हैं. उन्होंने आपका विश्वास, हमारा दायित्व, मिलकर बनाए वार्ड नंबर 4 को आदर्श का नारा लगाया है और विजयी होने का दावा किया है.


