फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर निवासी जुनैद के रूप में हुई है, जो शेट्टी कॉलेज का छात्र था और एचबीएसई का काम भी करता था. वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से डोबो जा रहा था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सोनारी लिंक रोड पर जॉगिंग ग्रुप ने मनाई अंबेडकर जयंती, सुधीर पप्पू ने दी श्रद्धांजलि

तेज रफ्तार और गड्ढे ने ली जान, परिजनों में मचा कोहराम

तेज रफ्तार में चल रही बाइक गड्ढे में आने पर अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक स्किड कर गई और जुनैद सड़क पर गिर गया. उसे गंभीर चोटें आईं और साथियों ने तुरंत उसे टीएमएच में भर्ती कराया, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई से परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version