फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकाशवाणी क्लब के द्वारा खूंटपानी प्रखण्ड के बडाचिरू मैदान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संपन्न हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई आदि ने फाइनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बडाडुगंरी एफसी के टीम को 2-1 से पराजित कर प्रथम आदित्या स्पोंटिग की टीम चैम्पियन बनी। जबकि महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ड्रगान एफसी की टीम को 1-0 से पराजित कर जेएचजी की टीम चैम्पियन बनी।

यह भी पढ़े : Kharsawan : पोंडाकाटा पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

वही चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता में अलोना स्पोंटिग को 1-0 से पराजित कर बुडे इड़ा बले तसड फुटबॉल टीम चैम्पियन बनी। बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता आदित्या स्पोंटिग को एक लाख, उपविजेता टीम बडाडुगंरी एफसी 30 हजार,तृतीय स्थान में रहे जक एक जिल हिल को 30 हजार, चौथा स्थान में रहे मिस्टी स्पोटिंग को 30 हजार,पांचवा स्थान पर रहे बहुत कला है,छंठा स्थान पर रहे बमेडुगरी एफसी, सांतवा स्थान पर रहे रेदा एलवेन तथा आठवां स्थान पर रहे एमसीसी शंकर टीम को पुरस्कार 10-10 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही महिला वर्ग के विजेता टीम जेएचजी को 7 हजार एवं उपविजेता टीम ड्रगान एफसी को 5 हजार,तृतीय स्थान में रहे सोरेन स्पोटिंग एवं पांचवा स्थान पर रहे हसिना एण्ड अंदी टीम को 4-4 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम बुडे इड़ा बले तसड को 20 हजार, उपविजेता टीम अलोना स्पोंटिग को 15 हजार,तृतीय स्थान में रहे बिर हरी तथा चौथा स्थान में रहे बडालुपूग टीम को पुरस्कार 8-8 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई,दुर्गा चरण पाड़ेया,रंदो बानरा,रुपेश बानरा,किरण बानरा, मनीष बानरा,सरोज कुमार दास आदि उपस्थित थे।

खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ-गागराई
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सरकार झारखंड के हर पंचायतों में मैदान बनानें का काम कर रही है। उन्होने कहा कि खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version